माँ,
तेरा मर्म एहसास व तेरा प्यारा आँचल याद आता है,
जब तेरे हाँथ का बना वो दो रंगा पोंचुं याद आता हैं, तो अश्रुं से मेरा कम्बल गीला हो जाता हैं !
जब रात में देर तक करवट बदलते समय तेरी रात की कहानी याद आती हैं, आँखें धुंधली और गले मे कुछ अटक सा जाता हैं !
जिंदगी की कड़ी धूप में तेरी ममता की छाँव याद आती हैं, इस दौड़ में हर दम तेरी याद आती हैं !
Saturday, October 30, 2010
Sunday, August 8, 2010
एहसास
तेरा नाम एक प्यारा एहसास है,
तेरी याद में एक मिठास हैं,
तू न सही पर तेरी हर बात इस दिल में यादगार हैं !
तेरी याद में एक मिठास हैं,
तू न सही पर तेरी हर बात इस दिल में यादगार हैं !
Saturday, February 27, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)