Simplicity is often appreciated by people but hardly approached by people. -- दीपी
Wednesday, April 11, 2012
SIMPLICITY
Monday, April 9, 2012
ग़ुरबत में हम हैं बैठे , पर दिल सदा तुम्हारे संग है .
ए मेरी जन्म देहि , तेरी याद दिल में अमर हैं .
गर मिल सकूँ न तुझ से, पर हर स्वप्न में तू ही तू हैं .
ए मेरी जन्म देहि , तेरी याद दिल में अमर हैं .
गर मिल सकूँ न तुझ से, पर हर स्वप्न में तू ही तू हैं .
Tuesday, April 3, 2012
रज़ा- ए - नकाब
खुदा की रज़ा में तो हम भी राज़ी थे ,
जब तलक तूने अपनी रज़ा को उसका नकाब न था ओढ़ाया ए काज़ी . ---दीपी
Subscribe to:
Posts (Atom)